गंगापार, जुलाई 14 -- मांडा के छोटी काशी स्थित शिवालय में चल रहे एक महीने के अनवरत रुद्राभिषेक के दौरान सावन के पहले सोमवार को मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ रही। क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी सावन के पहले सोमवार को महादेव के भक्तों ने जलाभिषेक किया। मांडा के पयागपुर रमगढ़वा ग्राम पंचायत के भ़जनपुर गांव के छोटी काशी मोहल्ले में स्थित शिवालय में हर साल सावन महीने में आयोजक स़तैष दुबे, मुकेश, राजू, विमलेश, सूरज, अखिलेश, प्रशांत, संजू आदि शिवपूजन समिति के सदस्यों द्वारा एक महीने तक पूरे सावन चलने वाले अनवरत रुद्राभिषेक के दौरान सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ रही। महिलाओं ने भजन के साथ शिव पूजन व जलाभिषेक किया। मांडा क्षेत्र के कोसड़ा कला स्थित देव कुंड नाथ महादेव, मांडा खास व बादपुर स्थित बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर सहित हर गांव में स्...