गंगापार, जुलाई 2 -- क्षेत्र के दिघिया गांव में स्थित जेनिथ चिल्ड्रेन एकेडमी विद्यालय के विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर विद्यालय का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। हाल ही में हुए एसएसएमओ (सिंगापुर एण्ड एशियन स्कूल मैथ्स ओलंपियाड) की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता, जो सिंगापुर तथा एशियाई देशों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कराई जाती है, उसमें टिकरी गांव की कक्षा सातवीं की छात्रा आरूषी पाण्डेय तथा कक्षा चार की छात्रा आराध्या पाण्डेय ने सफलता अर्जित कर विद्यालय तथा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अभिभावकों ने सफलता का श्रेय विद्यालय परिवार को दिया है। विद्यालय के प्रबंधक राकेश उपाध्याय ने दोनों छात्राओं को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...