गंगापार, जुलाई 27 -- बरसात के बाद इन दिनों कृषि कार्य चरम पर है। खेतों के लिए इस समय यूरिया की खास आवश्यकता है, लेकिन मांडा विकासखंड के पांच समितियों में रविवार को यूरिया खाद का अभाव रहा। यूरिया के साथ नैनो तरल यूरिया जबरन किसानों को लेना पड़ रहा है। मांडा खास साधन सहकारी समिति के कर्मचारी तन्नू खां ने बताया कि उनकी समिति में एक सप्ताह पूर्व चंबल यूरिया की 455 बोरी आयी थी, जो समाप्त भी हो गई थी। इस समय पहले से रखे गये स्टाक के यूरिया खाद किसानों में वितरित किये जा रहे हैं। यूरिया की दो बोरी के साथ नैनो तरल यूरिया का 125 रुपये का आधा लीटर का बोतल बेचना समितियों की मजबूरी है,जबकि किसान नैनो तरल यूरिया नहीं लेना चाहते। रविवार को मांडा खास , महुआरीकला और कोसड़ाकला साधन सहकारी समिति को छोड़कर मांडा के अन्य समितियों में यूरिया का अभाव था, इसलिए...