रांची, अक्टूबर 11 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर-टांगरबसली मुख्य पथ पर बूढ़ाखुखरा बिसाही मोड़ के पास स्कूटी और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार सवार बेड़ो के जरिया निवासी सुमित लकड़ा, निरुपा उरांव और रोशनी बाड़ा तथा तिगोई अम्बाटोली निवासी बाइक सवार आशीष उरांव घायल हो गए। घटना शनिवार साढ़े 12 बजे की है। स्कूटी सवार युवक और दोनों युवती मुड़मा मेला देखने के लिए बेड़ो से मांडर की ओर आ रहे थे। वहीं बाइक सवार युवक आशीष उरांव मांडर से टांगरबसली की ओर जा रहा था। हादसे के घायलों को ग्रामीणों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद निरुपा उरांव, रोशनी बाड़ा और आशीष उरांव को रिम्स रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...