रांची, नवम्बर 27 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित मांडर शिव मंदिर के पास सड़क हादसे में एक युवती घायल हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। बताया जाता है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के हनहट निवासी 18 वर्षीय अनिशा कुमारी बाइक से अपने रिश्तेदार के साथ जा रही थी। रास्ते में दूसरे वाहन से धक्का लगने से वह सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद उसे रेफरल अस्पताल मांडर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसके एक पैर की हड्डी टूट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...