रांची, नवम्बर 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मुड़मा बगीचा के पास दो कार की टक्कर में भाजपा नेता कैलाश गुप्ता घायल हो गए। घटना रविवार सुबह लगभग नौ की है। बताया जाता है कि चान्हो के पाटुक गांव निवासी कैलाश गुप्ता अपने ऑल्टो कार से रविवार की सुबह रांची जा रहे थे। इसी दौरान मुड़मा बगीचा के पास एक लाल रंग की कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया, हादसे में उनके सिर में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...