रांची, अगस्त 7 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर कॉलेज गेट के पास सड़क हादसे में दो युवतियां सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। घायलों में मांडर कॉलेज गेट की उमा कुमारी, प्रियंका होरो, सोसई निवासी दीपनारायण सिंह, चान्हो के चटवल निवासी तौकीर आलम और करकट के साजिद खान शामिल हैं। बताया जाता है कि दीपनारायण सिंह के साथ उमा कुमारी और प्रियंका होरो मांडर से सब्जी खरीदकर मांडर कॉलेज गेट के पास बाइक से अपने घर जा रही थीं, जबकि तौकीर आलम और साजिद खान दूसरी बाइक से चान्हो की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक के बीच टक्कर हो गई और पांचों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। पांचों का इलाज रेफरल अस्पताल मांडर में कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उमा कुमारी, तौकीर आलम और साजिद खान को रिम्स रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...