रांची, जुलाई 31 -- मांडर, प्रतिनिधि। टांगरबसली आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की तृतीय वार्षिक आम सभा गुरुवार को आयोजित की गई। सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा चार्ट पेपर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा अच्छा प्रदर्शन करनेवाले स्वावलंबी समूहों, विलेज ऑर्गनाइजेशन और किसानों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। सभा में कांग्रेस के रांची जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मो खालिद, जेएसएलपीएस अध्यक्ष सरिता तिग्गा, जिला परिषद एतवरिया कुजूर, मुखिया कविता उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...