रांची, जुलाई 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गोरखो गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतका 25 वर्षीय अंजलि कच्छप गोरखो गांव की निवासी है। वहीं घायल अर्शराज एक्का और ममता कुजूर का मांडर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सोमवार की शाम लगभग चार बजे की है। बताया जाता है कि अर्शराज एक्का, ममता कुजूर और अंजलि कच्छप अपने खेत में धनरोपनी कर घर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...