रांची, अप्रैल 15 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिसहाखटंगा गांव निवासी एक नाबालिग वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गया। घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे की है। बताया जाता है कि 13 वर्षीय जोनस लकड़ा अपने घर के पास एक शादी समारोह में खाना बना रहे लोगों को तिरपाल पहुंचाने गया था, उसी दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आ गया। परिजन उसे तत्काल लेकर रेफरल अस्पताल मांडर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...