रांची, मार्च 8 -- मांडर, प्रतिनिधि। कंदरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। फंडामेंटल ऑफ प्रेस्क्राइबिंग (मेंडेटरी मॉडयूल) की थीम पर आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ दीपक केएल चौहान, कंसलटेंट, सैमफोर्ड अस्पताल रांची, डॉ कुमार संकेत, प्रिंसिपल, सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ फार्मेसी मांडर, महाविद्यालय के सचिव नितिन परासर, शैक्षिणिक सचिव दीपाली परासर और महाविद्यालय के डीन डॉ उपेन्द्र उपाध्याय मौजूद थे। कार्यशाला में फ्लोरेंस नर्सिंग कॉलेज (रांची), हिल व्यू नर्सिंग स्कूल रांची, बुद्धा नर्सिंग कॉलेज रांची, सिटी नर्सिंग कॉलेज रांची, संत उर्सूला नर्सिंग स्कूल और राज्य भर के विभिन्न नर्सिंग विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में नर्स प्रैक्टिस...