रांची, अक्टूबर 13 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मांडर निवासी महताब अंसारी को मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उसके खिलाफ थाना क्षेत्र की एक लड़की के साथ पिछले दो वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप है। परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2023 से ही पीड़िता को डरा-धमकाकर महताब उसका यौन शोषण कर रहा था। इसी बीच एक बार उसने पीड़िता गर्भपात भी कराया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रांची भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...