रांची, नवम्बर 25 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कंदरी निवासी नीलांबर राम पाठक मंगलवार को मारपीट की घटना में घायल हो गए। उन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। इस मामले में नीलांबर पाठक ने मांडर थाना में कंदरी के लक्ष्मण उर्फ दीपू पांडेय और एक महिला समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार, नीलांबर दिन में अपने खेत में मशीन से धान की मिसाई करा रहे थे। इसी दौरान धूल उड़ने को लेकर आरोपी पक्ष ने पहले विवाद किया और बाद में नीलांबर को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार, मारपीट की घटना को लेकर आरोपी पक्ष की ओर से भी थाने में आवेदन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...