रांची, जून 4 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर में भी बुधवार को झारखंड बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। मांडर में आम दिनों की तरह ही दुकानें खुली रहीं, सड़क पर ऑटो व अन्य छोटे वाहन भी चलते रहे। सिर्फ लंबी दूरी के बसों का परिचालन बंद था। बंद समर्थकों द्वारा ब्राम्बे चौक के निकट रांची मेदिनीनगर मुख्य पथ को ब्राम्बे चौक के निकट दिन के दो बजे से लगभग 2 घंटे तक जाम रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...