रांची, अप्रैल 19 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर पुलिस ने फ्लाई ऐश लदे एक हाईवा शनिवार को थाना चौक के पास से जब्त किया है। हाईवा संचालक पर कार्रवाई के लिए मांडर पुलिस द्वारा कोर्ट को सूचित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि टंडवा स्थित एनटीपीसी से गीला फ्लाई लोड कर प्रतिदिन दर्जनों हाईवा बीजूपाड़ा, मांडर, रातू, तिलता होते हुए रिंग रोड से ओरमांझी से बोकारो तक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़क पर ले जाते हैं। गीला रहने के कारण यह फ्लाई ऐश सड़क पर गिरते हुए जाता है और बाद में सूखकर सड़क पर डस्ट के रूप में उड़ता रहता है। फ्लाई ऐश के इस डस्ट से सड़क के किनारे घर बनाकर रहनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत आम लोगों द्वारा करने के बाद पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है। दूसरी ओर चालक को पुलिस द्वारा बांड लिखाकर छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...