रांची, नवम्बर 18 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बूढ़ाखुखरा निवासी 25 वर्षीय अंकित खलखो ने सोमवार की रात एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बताया जाता है कि अंकित सोमवार की रात घर में खाना खाकर सो गया था, सुबह जब घरवाले उठे तो उसे बगल में एक पेड़ पर उसका लटकते हुए शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार, अंकित मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...