रांची, अप्रैल 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हारिल कुंबाटोली के पास रांची-लोहरदगा रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसा गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। जानकारी के अनुसार बिसहा खटंगा निवासी 68 वर्षीय दाउद बाड़ा रेलवे लाइन के पास से जा रहा था उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। वह घर पर ही रहता था और खेतीबाड़ी का काम करता था। ग्रामीणों ने बताया कि पैर में दिक्कत होने के कारण वह बैसाखी का उपयोग करता था। आशंका है कि अनियंत्रित होने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...