रांची, नवम्बर 21 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर थाना के पास स्थित पीहू जेनरल स्टोर से चोरों ने 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। घटना गुरुवार देर रात की है। जेनरल स्टोर के संचालक विवेक कुमार ने बताया कि चोर छत के सीढ़ी रूम से अंदर घुसे और ड्रावर में 30 हजार रुपये चुरा लिए। उन्होंने गुरुवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जेनरल स्टोर को समय से पहले बंद कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब उसकी मां दुकान खोलने आई तो देखा कि ड्रावर में रखा चेंज पैसा समेत सभी रुपये गायब हैं। घटना की सूचना मांडर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की कोशिश में लगी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...