रांची, अप्रैल 13 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अलोइस कैथोलिक चर्च मांडर में रविवार को खजूर पर्व धूमधाम से मनाया गया। संत जेवियर्स उच्च विद्यालय मांडर के मैदान में प्रार्थना शुरू की गई और कलवारी में पवित्र मिस्सा पूजा की गई। पवित्र मिस्सा पूजा मुख्य अनुष्ठाता पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर विपिन कंडुलना द्वारा कराई गई। फादर सुधीर केरकेट्टा ने अपने संदेश में कहा कि खजूर रविवार के दिन हम प्रभु यीशु के येरुसलेम प्रवेश की याद में मनाते हैं। यीशु ने एक गधे पर सवार होकर येरुसलेम में प्रवेश किया था, गधा विनम्रता का प्रतीक है। यीशु ने भी विनम्र स्वभाव धारण कर येरुसलेम में प्रवेश किया। खजूर रविवार के साथ ही हम पुण्य सप्ताह में प्रवेश करते हैं और यीशु के दुःख, मरण और पुनुरुत्थान में सहभागी होते हैं। मौके पर पल्ली पुरोहित फादर विपिन कंडुलना, फादर सुधीर केरके...