रांची, अप्रैल 23 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बोन्डो गांव में बुधवार की दोपहर करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक 30 वर्षीय बड़कुंवर कोड़ा पश्चिमी सिंहभूम के हाट गम्हरिया के अमाड़ीया टोली का निवासी था। जानकारी के अनुसार, हटिया से लोहरदगा गए दो लाख 20 हजार वोल्ट के तार के नीचे बड़कुंवर कोड़ा सहित अन्य मजदूर बांस की छंटाई कर रहे थे। इसी दौरान तेज हवा के कारण बांस करंट प्रवाहित हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने से बड़कुंवर कोड़ा की घटनास्थल पर मौत हो गई। हाई वोल्टेज करंट से बांस के झुंड में भी आग लग गई थी। वहीं काफी देर बाद जब आग पर काबू पाया गया तब बड़कुंवर कोड़ा के जले शव को लेकर उसके साथी रेफरल अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...