रांची, अगस्त 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ब्राम्बे निवासी शंकर साहू ने अपने साथ हुए ऑनलाइन ठगी की शिकायत मंगलवार को साइबर क्राइम सेल रांची में दर्ज कराई है। साहू ने बताया कि उनके ब्राम्बे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 20 अगस्त को दिन के तीन बजे पांच अलग-अलग बार में कुल 4985 रुपये की निकासी कर ली गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन ट्रांजेक्शनों की जानकारी उन्हें बाद में हुई, जबकि न तो उन्होंने स्वयं कोई लेनदेन किया और न ही किसी को अधिकृत किया था। उन्होंने दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...