रांची, फरवरी 24 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र का आर्थिक रूप से जागरूक और सशक्त भारत पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य व्याख्याता डॉ सुलेखा पूर्णिमा मौजूद थीं। उन्होंने राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र के माध्यम से आरबीआई, सेबी, आईआरडीएई और पीएफआरडीए के महत्व के बारे में बताया और डिजिटल पेमेंट बैंकिग के तहत इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और डेबिट कार्ड के प्रयोग में सावधानी बरतने हेतु छात्र-छात्राओं को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत लक्ष्य 2047 के लिए युवाओं को तकनीकी जानकारी प्राप्त करना चाहिए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोफेसर गांवा तिग्गा ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं इस विशेष व्याख्यान से लाभान्वित होंगे। म...