रांची, जुलाई 16 -- मांडर, प्रतिनिधि। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के मार्गदर्शन में भारतीय तटरक्षक बल में करियर को लेकर बुधवार को मांडर महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व तटरक्षक बल के प्रधान निदेशक (भर्ती) डीआईजी केएल अरुण ने किया। कार्यक्रम में ऑडियो-वीडियो व पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भारतीय तटरक्षक बल की कार्यप्रणाली, भूमिका एवं भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को इस सेवा में शामिल होकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं ने तटरक्षक बल में करियर संबंधी कई सवाल भी पूछे जिनका अधिकारियों ने विस्तार से जवाब दिया।...