रांची, सितम्बर 16 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर के मलटोटी में आज जितिया जतरा का आयोजन किया जाएगा। जतरा में कई पड़हा के लोग अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और वेशभूषा के साथ शामिल होंगे। जतरा समिति के लोकनाथ उरांव ने बताया कि जतरा के सफल आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जतरा में शामिल सभी खोड़हाधारियों को समिति की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...