रांची, नवम्बर 28 -- मांडर, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मांडर प्रखंड की तीन पंचायतों मांडर, मलती और करगे में किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड और अंचल कार्यालयों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए। मांडर पंचायत से 1179 और मलती पंचायत से 667 अर्थात कुल 1846 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान कुछ आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया और लाभार्थियों के बीच जॉब कार्ड और अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर सीओ चंचला कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू, जिला परिषद सदस्य विनोदित तिग्गा, प्रखंड प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, मुखिया प्रकाश खलखो, पंचायत समिति सदस्य...