धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मांझेरपाड़ा सांस्कृतिक संघ की ओर से शनिवार को बांग्ला जात्रा का आयोजन किया गया। कृष्णकाली ओपेरा धारा ने नोतून सूर्य आलो दाव विषय पर एक सामाजिक बांग्ला जात्रा पाल गान का सुंदर मंचन किया गया। जात्रा की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान अतिथियों को पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया गया। सभी ने बांग्ला जात्रा का खूब लुत्फ उठाया। कलाकारों ने अपने भावों से कभी गुदगुदाया तो कभी भावुक कर दिया। कलाकारी से मंच को जीवंत कर दिया। रविवार नौ नवंबर को कोलकाता के रूप मंजूरी ओपेरा धार्मिक पाला गान साधक राम प्रसाद प्रस्तुत किया जाएगा। आयोजन सफल बनाने में बादल सरकार, टोनी बनर्जी, प्रणब राय, जयदेव दास, जय दास, अमलेंदु मुखर्जी, राजेश राय, अभिक घोष का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...