किशनगंज, सितम्बर 8 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत चुरली मांझी स्थान परिसर में एक महत्वपूर्ण पंचायत बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अर्जुन हेंब्रम ने की। इस बात की जानकारी आदिवासी समाज के नेता मुकेश हेंब्रम ने दी। बैठक में स्थानीय ग्राम प्रमुखों, ग्रामीणों और आदिवासी समाज के कई बुद्धिजीवियों की उपस्थिति दर्ज हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मांझी स्थान के बगल में एक नया जहेर स्थान (आदिवासी धार्मिक व अनुष्ठानिक स्थल) का निर्माण किया जाएगा, जो समुदाय की आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का केंद्र होगा। निर्माण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें रमेश सोरेन को निर्माण समिति का अध्यक्ष, सुबोध टुडू को सचिव तथा दुर्गा मुर्मू को कोषाध्यक्ष चुना गया है। समिति में ...