छपरा, सितम्बर 6 -- दाउदपुर (मांझी)। नगर पंचायत मांझी के दक्षिण टोला में शुक्रवार की देर शाम एक मोबाइल दुकानदार की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में पकड़ी बाजार निवासी पीड़ित अमित रंजन ने शनिवार को मांझी थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि वे रोज़ाना की तरह शुक्रवार शाम अपनी मोबाइल दुकान पर आए थे। उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्रो बाइक बिजली कार्यालय के बगल में खड़ी कर दी थी और दुकान में चले गए। कुछ देर बाद जब वे बाहर निकले तो बाइक गायब मिली। आसपास खोजबीन करने और लोगों से पूछताछ करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...