छपरा, अप्रैल 18 -- यूपी के सिताबदियारा में मजदूरी करने गया था ,परिजनों में मचा कोहराम दाउदपुर(मांझी)। सीमावर्ती प्रदेश यूपी के सिताबदियारा में मजदूरी करने गए नगर पंचायत मांझी के दक्षिण टोला निवासी एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर मांझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी स्व.महंगी राम का 35 वर्षीय पुत्र लालाबाबू राम बताया जाता है। करंट लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को चुपके से मांझी सीएचसी में लाकर भर्ती करा दिया व मौत की सूचना पाकर उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि मृतक स्थानीय हसन अली बाजार के अपने एक सहकर्मी राजमिस्त्री के साथ सिताबदियारा के टोला में मजदूरी करने गया था। परिजनों के मुताबिक मृतक भी राजमिस्त्री का ही काम करता था। वहाँ निर्माण कार्य के दौरान वह करंट की चपेट म...