गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- मांझागढ़। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मांझागढ़ पुलिस ने लाइसेंसी शस्त्रधारियों के हथियारों का सत्यापन और जमा करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। गुरुवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से आए 50 शस्त्रधारियों ने अपने हथियार जमा किए। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र में कुल 175 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से अब तक 76 शस्त्रधारियों का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि बाकी शस्त्रधारियों को भी निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने हथियारों का सत्यापन कराने और चुनाव समाप्त होने तक थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...