गोपालगंज, दिसम्बर 9 -- मांझागढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने शिक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में विभाग ने पत्र जारी करते हुए सभी विद्यालयों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर समिति बनाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा समिति की अवधि पूरी हो चुकी है, उन विद्यालयों में नई समिति का गठन अनिवार्य है। समिति गठन के लिए नामांकित बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों की एक आमसभा बुलाई जाएगी। इसके बाद संकुल समन्वयक की देखरेख में समिति का गठन किया जाएगा। समिति विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा विद्यालय संचालन से जुड़े अन्य महत्...