भभुआ, जुलाई 29 -- (पेज तीन) भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए उसकी मांग में सिंदूर डालने के मामले में गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को जेल भिजवा दिया। सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराकर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपित युवक के खिलाफ भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। मालूम हो कि युवक द्वारा सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया गया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर मनिहारी पिकेट पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया गया। हि.प्र. झूला से गिरकर सेमरिया की किशोरी घायल भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में पचइयां पर्व पर मंगलवार की दोपहर झूला झुलने के दौरान झुला से गिर...