बगहा, अगस्त 4 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन द्वारा ओपीएस की मांग को लेकर नरकटियागंज जंक्शन पर आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च के दौरान एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए गए। रेल कर्मियों ने निजीकरण के विरुद्ध भी नारेबाजी की। आक्रोश मार्च मुख्य क्रू लॉबी नियंत्रक कार्यालय से शुरू होकर जंक्शन के सभी प्लेटफार्म , रेल थाना व आरपीएफ पोस्ट होते हुए रनिंग रूम तक पहुंचा। वहां सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नरकटियागंज शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कुमार ने किया। सभा में केंद्रीय संगठन मंत्री चंदन कुमार यादव ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर पूरे देश में रेलकर्मी आंदोलन करेंगे। मौके पर सचिव अजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, संगठन सचिव मनोज कुमार, मंडल कोषाध...