बगहा, जुलाई 20 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बिहार राज्य वद्यिालय रसोईया संघ बगहा इकाई की विशेष बैठक आदर्श मध्य वद्यिालय पटखौली बगहा दो में हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुराधा देवी एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष जयकिशोर साह ने की। बैठक का संचालन कर रहे प्रखंड अध्यक्ष जयकिशोर साह ने कहा कि एमडीएम रसोइया के साथ सरकार लगातार उपेक्षा के साथ भेद भाव कर रही है। उन्हें प्राश्रमिक के रूप में मानदेय मात्र 1650 रुपए दिया जाता हैं जो सरकार के दैनिक न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम हैं । इतना ही नहीं साल में 12 माह के बजाय उन्हें 10 माह का ही मानदेय दिया जाता है जो कही से अनुचित नहीं है। उन्होंने कहा कि रसोईया को किसी तरह का सामाजिक सुरक्षा की गारंटी नहीं है। 60 वर्ष की उम्र पूरा होने पर पेंशन या किसी तरह की सहयोग राशि नहीं मिलता है। इतना ही नहीं दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य ब...