दरभंगा, सितम्बर 12 -- बहेड़ी। प्रखंड मुख्यालय स्थित धरनास्थल पर गुरुवार से मिथिला विकास संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भोला कुमार यादव की अध्यक्षता में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन शुरू किया गया। जिसमें प्रखंड के विभिन्न गांवो में पेयजल समस्या को सिर्फ कागजी खानापूर्ति के विरूद्ध स्थल पर सर्वे कराने व दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने, गंगदह महादलित टोला से मिटूनियां पिपल के पेड़ तक सड़क व सगुनियां घाट पर पुल निर्माण करवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में एक्स - रे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने जैसे मांग शामिल हैं। अनिश्चितकालीन अनशन की सूचना जिलाधिकारी दरभंगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...