आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में सोमवार को जनपद के 19 ब्लाक के सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। सठियांव पीएचसी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यशैली से सभी आक्रोशित हैं। जनपद के करीब 300 सीएचओ सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे। वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियाव के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अच्युतानंद राय की कार्यशैली को लेकर आंदोलित हैं। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी पर उगाही करने, गालीगलौज करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिए जाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएचओ के आरोपों की सीएमओ ने जांच कराई थी। आरोप सही मिलने पर उनका लाटघाट सीएचसी में स्थानांतरण कर दिया है। वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर नहीं जा रहे हैं। सीएचओ ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले सीएचओ को प्र...