प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- - अंतू। नगर पंचायत में पिछले आठ महीने से सदन की बैठक नही बुलाने से नाराज सभासदों ने सोमवार को कार्यालय में परिसर में धरना दिया। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभासदों ने मांग पत्र ईओ और अध्यक्ष को दिया। ऐलान किया कि समस्याओं का निस्तारण होने तक धरना जारी रहेगा। सभासद सतीश मिश्र, देवेन्द्र सिंह मंटू, राजीव सिंह, हरिकेश वर्मा, साबित्री, विमला देवी, रत्ना देवी ने आरोप लगाया कि आठ महीने से सदन की बैठक नहीं बुलाई गई। नगर पंचायत के सभी वार्डों में विकास कार्य ठप पड़ा है। नगर पंचायत कर्मियों का ईपीएफ भुगतान नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...