गौरीगंज, नवम्बर 15 -- गौरीगंज,संवाददाता । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई गौरीगंज द्वारा शनिवार को अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। तहसील परिसर स्थित खुले मैदान में बड़ी संख्या में लेखपाल एकत्र हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिससे कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है। धरने के दौरान संघ द्वारा प्रारंभिक वेतनमान वृद्धि, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, , भत्तों में सुधार, पदनाम परिवर्तन, मंडल स्थानांतरण की सुविधा, सॉफ्टवेयर संसाधन उपलब्धता और राजस्व चौकी की स्थापना जैसे बिंदु शामिल रहे। लेखपालों ने कहा कि बढ़ते कामकाज के बोझ और तकनीकी जिम्मेदारियों के बावजूद...