बेगुसराय, जून 27 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्कूली मध्याह्न भोजन योजना के रसोईया 13 अगस्त को पटना में आक्रोश रैली निकालकर महाधरना देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के प्रदेश सचिव मो. शकील ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े रसोईयों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। रसोईयों को उनकी उचित पारिश्रमिक राशि नहीं मिलती। मध्याह्न भोजन योजना की महिला रसोईया को विशेषावकाश भी नहीं दिया जाता। उन्होंने बताया कि रसोईयों को 5 लाख रुपए बीमा का लाभ दिए जाने, सभी रसोईया को भविष्य निधि योजना का लाभ दिलवाने, महिला रसोईया को विशेष अवकाश दिए जाने समेत अन्य कई मांगों को लेकर रसोईया आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। संगठन के प्रदेश सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय मध...