लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- रसोइया जनकल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले शहर के विलोबी मेमोरियल मैदान में शुक्रवार को बड़ी संख्या में रसोइया धरना पर बैठ गईं। धरने पर बैठी रसोइयों ने कहा कि शासनादेश है कि रसोइयों का काम मिड डे मील बनाने का है, लेकिन हम लोगों से विद्यालय मे बने शौचालयों की सफाई भी करवाई जा रही है। शौचालय की सफाई करने का काम सफाई कर्मियों का है। अगर हम लोग शौचालयों की सफाई करेंगे तो मध्यान्ह भोजन समय से नही बन पाएगा। धरने पर बैठने वाले रसोइयों में रसोइया जनकल्याण समिति की जिलाध्यक्ष उषा गुप्ता, महामंत्री संगीता मौर्या, कैलाश कुमार, दयाशंकर, भारती, मोनिका, मीनाक्षी, माया देवी सहित कई रसोइया मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...