लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। रसोइया जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले बृहस्पतिवार को रसोइयों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व विलोबी मेमोरियल के प्रांगण में रसोइयों ने बैठक की। बैठक में फरवरी, 2025 से वर्तमान तक तीन माह का बकाया मानदेय रसोइयों के खातों में भेजा जाने, विकासखंड बेहजम के प्रतापपुर में कार्यरत रसोईया मीरा देवी का पिछले 18 माह से बकाया मानदेय भुगतान करने, रसोइयों को एप्रन, ग्लव्स और कैप देने, एमडीएम बनवाने के लिए गैस चूल्हा देने, एमडीएम का पूरा काम खत्म होने के बाद साफ सफाई कर रसोइयों को छुट्टी देने सहित कई मांगों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारती, मीनाक्षी, सरस्वती, रेनू राज, सुनीता, बीना, कौशल्या, दुर्गावती, उर्मिला, द्रौपदी, मंजू देवी व सीमा सहित कई रसोईया मौजूद रहीं।

हिंदी हि...