बहराइच, फरवरी 17 -- बहराइच। भाकियू टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष सरदार सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर 15 फरवरी से तहसील मुख्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी नानपारा को नायब तहसीलदार बलहा राजदीप यादव को दिया है। जिसमें किसानों को छुट्टा पशुओं की समस्याओं से निजात, नवाबगंज की ग्राम पंचायत उमरिया में तालाब ,गड्ढा, खलियान से संबंधित भूमि की पैमाइश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...