हरदोई, नवम्बर 11 -- हरदोई, संवाददाता। निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने एवं इन बैंको को लेकर तमाम समस्याओं के हल की मांग को लेकर बैंककर्मियों ने फेडरल बैंक की शाखा पर इकट्ठे होकर विरोध प्रदर्शन किया। अगले चरण में दिल्ली में जंतरमंतर पर इन मांगो को लेकर यूनियन एक दिन का धरना प्रदर्शन करेगी। आल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वाहन पर उसके सम्बद्ध स्टेट फेडरेशन यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन की स्थानीय इकाई के बैनर तले शहर की विभिन्न बैंको के कर्मचारी कार्यदिवस की समाप्ति पर फ़ेडरल बैंक की शाखा पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के वरिष्ठ नेता और जिलामंत्री राकेश पाण्डेय ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी माँग है कि सभी निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।उन्होंने कहा कि लिपिकीय एवं सबस्टाफ श्रेणी में नियमित भर्ती सु...