कोटद्वार, जुलाई 22 -- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। इस संबध में समिति की ओर से मंगलवार को प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए गए। प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में समिति ने कोटद्वार से श्रीनगर तक ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के सर्वे की मांग करते हुए कहा है कि इससे कोटद्वार को चार धाम यात्रा से जोड़ा जा सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में समिति ने कोटद्वार में अर्द्धसैनिक बल ट्रेनिंग सेंटर की मांग करते हुए कहा है कि सेंटर युवाओं को सेना के लिए तैयार करने के लिए बेहतर माध्यम साबित होगा। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में समिति ने कोटद्वार में पीजीआई खोलने की मांग की है। ज्ञापन प्र...