पूर्णिया, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पूर्णिया जिला इकाई के बैनर तले ग्रामीण डाक सेवक संघ के महामंत्री के निर्देशानुसार विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को प्रधान डाकघर परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रभाष चंद्र झा ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख मांगों में एकीकृत पेंशन योजना के तहत जीडीएस को मासिक पेंशन, जीडीएस को उच्च टीआरसीए,वेतनमान और पूर्ण सेवा लाभ के साथ 8 घंटे की ड्यूटी प्रदान करने की मांग की गयी। प्रमंडल सचिव ने बताया कि एक मई को पोस्टकार्ड अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। 6 मई को सर्कल मुख्यालय पर सामूहिक रूप से ग्रामीण डाक सेवक संघ क...