लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग श्रमिक संघ ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास स्वर्गीय बीएन सिंह की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में संघ के कर्मचारियों ने मांगों को लेकर चर्चा की। उसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया। संघ के महामंत्री रामभजन मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के फील्ड कर्मचारियों, श्रमिकों व आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की कई मागों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कमल अग्रवाल, कमलेश मिश्रा, एससी सिंह, मंसूर अली सहित कई संगठनों के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद एसीपी के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...