साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को भूख हड़ताल की। नगर परिषद के कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर नप परिसर परिसर में भूख हड़ताल करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व फेडरेशन के प्रदेश मंत्री अनुप लाल हरि ने किया। दरअसल, निकाय कर्मचारी लंबे समय से उनकी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इनकी मांगों में मुख्य है अस्थायी कर्मियों की सेवा स्थायीकरण करना, निकायों को पूर्व की तरह नगर विकास विभाग से 70 प्रतिशम वेतन मद में ऋण एवं अनुदान की राशि देने, निकाय के सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानजनक पेंशन राशि देने , दैनिक वेतन भोगी की आकस्मिक मौत पर उनके आश्रित को नियमित नियुक्ति होने तक दैनिक वेतन पर बहाल करने, नप कर्मियों का सामूहिक बीमा करा...