मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- तहसील और जनपद में अधिकारियों के बदले व्यवहार और संवेदनहीनता में फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा किए गए सुसाइड के मामले को लेकर लेखपाल संघ के तत्वाधान में बिलारी तहसील के लेखपाल धरना प्रदर्शन पर बैठे। इस बीच शाम के वक्त एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को लेखपाल संघ के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन पर बैठे उन्होंने कहा कि फतेहपुर में कार्यरत 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 26 नवंबर को होनी थी, वह छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहा था, लेकिन अधिकारियों द्वारा एसआईआर ड्यूटी के नाम पर उसे छुट्टी नहीं दी गई। शादी की व्यस्तता के कारण वह एसआईआर बैठक में उपस्थित नहीं हो पाया, लिहाजा एआरओ ने उन्हें निलंबित करवा दिया था। वहीं राजस्व निरीक्षक आदि ने कार्य पूरा करने क...