पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। उप्र पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद शाखा पीलीभीत के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में विकासखंड ललौरीखेड़ा के सभागार में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक एवं जिला स्तरीय संगठन के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया। मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष हरपाल सिंह ने पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति नवंबर 2009 में हुई थी। वर्ष 2010 में लगने वाली वेतन वृद्धि न लगाकर जुलाई 2011 में लगाई थी, जिससे सभी कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि छोटी हुई है। सातवे वेतन आयोग लागू होने पर सभी कर्मचारियों का फिक्सेशन गलत तरीके से किया गया था। जिससे उप्र के समस्त जिलों से पीलीभीत के कर्मचारियों को कम वेतन मिल रहा है। जिलाध्यक्ष धर्मपाल...