सहारनपुर, जून 14 -- बडगांव। गांव अंबेहटाचांद में विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा।शुक्रवार को दूसरी बार किसानों के बीच धरना स्थल पंहुचे तहसीलदार रामपुर जितेंद्र कुमार ने किसानों से वार्ता करने का प्रयास किया। लेकिन किसान अधिकारियों के सामने ही अपनी मांग रखने की जिद पर अडे रहने से वार्ता बेनतीजा रही। बता दे कि यूरिया किल्लत, गन्ना भुगतान व बिजली लाइन बदले जाने तथा निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे के बराबर में सर्विस मार्ग बनाने की मांग को लेकर सहकारी समिति मिर्जापुर अंबेहटाचांद में पिछले तीन दिन से धरनारत है। धरने पर पहुंचे भाकिमसं के प्रदेश सचिव कुशल पाल सिंह ने कहा कि शनिवार को नसीरपुर में होने वाले चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह के निर्देश के बाद अगले आंदोलन की भूमिका तय की जाय...